CG NEWS पंचायत सचिव निलंबित प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर कार्रवाई
सूरजपुर, CG NEWS LIVE जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में 06 सितंबर को आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्यों में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई।
जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सेमराखुर्द में वित्तीय वर्ष 2024-26 के लिए 131 आवासों का लक्ष्य प्रदान किया गया था। लेकिन आवास प्लस अंतर्गत स्वीकृत 22 हितग्राहियों के दस्तावेज (आधार सहमति) पंचायत सचिव द्वारा अब तक जमा नहीं किए गए हैं। साथ ही स्वीकृत 73 आवासों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि पंचायत सचिव श्री सुखदेव प्रसाद द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वीकृत आवासों और निर्माण कार्यों का न तो नियमित निरीक्षण किया गया और न ही समय पर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि दिखाई गई। इस लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी।
अधिकारियों ने इसे पंचायत सचिव की घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता माना है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 तथा पंचायत सचिव की शक्तियां और कर्तव्य नियम 1999 का उल्लंघन है।
इसी आधार पर श्री सुखदेव प्रसाद, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सेमराखुर्द को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत प्रतापपुर निर्धारित किया गया है और नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
