बेमेतरा को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग, शिवसेना ने उठाई किसानों की पीड़
रिपोर्टर लक्ष्मण राजपूत बेमेतरा ✍️ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने बेमेतरा जिले की बदहाल स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल बेमेतरा जिले में प्रदेश के 33 जिलों की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है। बारिश की कमी के कारण किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं और व्यापक नुकसान की आशंका बनी हुई है।
इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए चौहान ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन-प्रशासन ने पहल नहीं की तो किसानों के सामने आजीविका संकट गहराएगा।
चौहान ने छत्तीसगढ़ शासन से अपील की है कि बेमेतरा जिले के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपने परिवार और खेती-किसानी को संभाल सकें।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि शिवसेना किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही है और यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बेमेतरा की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।