Type Here to Get Search Results !

नवरात्रि पर ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित

नवरात्रि पर ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित

 

नवरात्रि पर ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित


लोकेशन – बेमेतरा (छत्तीसगढ़), रिपोर्ट – लक्ष्मण राजपूत, नवागढ़।

जिला बेमेतरा के समीप ग्राम बुंदेला स्थित मां दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई है। मां दुर्गा समिति द्वारा मनोकामना ज्योत जलाने की राशि 601 रुपये निर्धारित की गई है। श्रद्धालु भक्त इस पावन अवसर पर अपनी मनोकामना पूरी होने की भावना से ज्योत प्रज्वलित कर रहे हैं।

पड़ा महाराज राजू राजपूत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र पर्व में मां जगदम्बा भवानी, आदि शक्ति महामाया देवी दुर्गा के दरबार में भक्तगण ज्योत प्रज्वलित कर रहे हैं। श्रद्धा और आस्था से जलाए गए इन ज्योतियों से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। इस बार अब तक 35 ज्योतियां प्रज्वलित हो चुकी हैं और देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भक्तगण मंदिर पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से राजस्थान से भी भक्तों ने यहां ज्योत प्रज्वलित की है।

राजू राजपूत ने आगे बताया कि मां जगदम्बा की महिमा अपार है। वर्ष 2010 में स्वयं मां ने भक्तों को दर्शन दिए थे। उस समय मंदिर परिसर में ज्योति कलश पर पांव के चिन्ह, आसन के पास फुलवारी में बघुवा के पांव की आकृति और कटोरी में घी चंद्रमा के समान दिखाई दिया था। ऐसे चमत्कार आठवीं तिथि पर देखने को मिले, जिससे भक्तों की आस्था और भी गहरी हुई।

समिति की ओर से भक्तगणों के लिए फोन पे के माध्यम से भी ज्योत प्रज्वलन राशि भेजने की व्यवस्था की गई है। इच्छुक श्रद्धालु समिति प्रभारी लक्ष्मण राजपूत 

सभी भक्तों से निवेदन है कि वे मां जगत जननी जगदम्बा भवानी के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.