Type Here to Get Search Results !

पीएम आवास निर्माण में तेजी के लिए किए जा रहे है सामूहिक दौरे

पीएम आवास निर्माण में तेजी के लिए किए जा रहे है सामूहिक दौरे

 पीएम आवास निर्माण में तेजी के लिए किए जा रहे है सामूहिक दौरे




_बिहान योजना से अब तक आवास हितग्राहियों को निर्माण के लिए दिया गया 98.65 लाख का ऋण_


एक एक हितग्राही के घर तक पहुंच रही टीम_


_खराब प्रगति वाले पंचायतों में लगाए जा रहे आवास चौपाल_


पीएम आवास योजना ग्रामीण में जिले को 10 अक्टूबर 2025 तक 17004 हितग्राहियों के आवास को पूर्ण कराए जाने का प्रारंभिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में जिला सतत् प्रगतिरत है और अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 7402 आवासों को पूर्ण किए जा चुके है। शेष आवासों के लिए लगातार हितग्राहियों को प्रेरित किए जा रहे है। उक्त कड़ी में बिहान योजना के दीदियों को समूह में हितग्राहियों के घर जाने और उनसे बात करके आवास को जल्द बनाने के लिए समन्वय स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। 


जिन हितग्राहियों को राशि थोड़ी कम पड़ रही है उन्हें एनआरएलएम के सीआईएफ एवं बैंक लिंकेज के माध्यम से लोन दिए जा रहे है दिए गए लोन राशि का समायोजन शासन के महतारी वंदन योजना अथवा हितग्राही के आवास के अगले किस्त से करने की प्लानिंग के साथ किया जा रहा है अब तक इसके तहत् जिले में 98.65 लाख आबंटित किया जा चुका है। इससे हितग्राही आवास को थोड़ा बड़ा और मन मुताबिक भी बना पा रहा है। दीदियों द्वारा हितग्राहियों के वास्तविक समस्या को समझकर उसका निदान भी किया जा रहा है। जैसे सामग्री उपलब्धता, मिस्त्री पर कार्य इत्यादि। एक ओर जहां कलेक्टर श्री जयवर्धन द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को आवास के निरीक्षण के लिए आदेशित किया है वहीं जमीनी अमला लगातार दौरा कर अपने अपने स्तर पर काम कर रहा है। अधिकारियों के उपस्थिति में आवास चौपाल लगाने एवं हितग्राहियों की समस्याएं तथा उसका समाधान करते हुए कार्य करने के लिए सहमति बनाई जा रही है। विभिन्न प्रकार के प्रयास से हितग्राहियों को राज्य स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है। 


प्रशासन का हितग्राहियों से अपील है कि किसी के बहकावे में आए बिना स्वयं से आवास का निर्माण जल्द कराते हुए, सभी किस्तों की राशि प्राप्त कर लें।आपको किसी भी स्तर पर समस्या आती है तो तत्काल जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर फोन करके शिकायत या समस्या भी अवगत करा सकते है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.