ग्राम बुंदेला में मां दुर्गा स्थापना सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश्वरी शत्रुहन राजपूत हुए शामिल
बेमेतरा। ग्राम बुंदेला में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। मां महामाया देवी मंदिर परिसर में मां दुर्गा की स्थापना विधिविधान से संपन्न हुई। ज्योति प्रज्वलन और पूजन-पाठ की रस्में गिधवा वाले पं. पवन दुबे महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुईं।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश्वरी शत्रुहन राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच श्रीमती द्रोपती श्री केदार यादव ने की।
ग्रामवासी लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव में पूरे गांव के लोग सेवा और भक्ति भाव से जुड़े हुए हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में मां दुर्गा के दरबार में सुबह-शाम पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित होंगी।
कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों में श्री कमलेश यादव, कोमल यादव, दौलत राजपूत, रामचंद राजपूत, लोमश चौहान, विश्वनाथ साहु, मंहगू साहु, प्रहलाद चौहान, शाखाराम यादव, हिनछाराम यादव, फिंरता निरर्मकर, सीताराम राजपूत समेत समस्त ग्रामवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।
भक्ति और सामूहिक सहयोग के माहौल में चल रहा यह नवरात्रि उत्सव पूरे गांव को एकता और आध्यात्मिकता का संदेश दे रहा है।