माँ कुदरगढ़ी मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे निर्माण कार्य प्रारंभ
सूरजपुर नवरात्र के पावन अवसर पर माँ कुदरगढ़ी मंदिर तक पहुँचने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रोपवे निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
रोपवे निर्माण कंपनी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया, जहाँ अब कंपनी के विशेषज्ञ रहकर कार्य को गति देंगे। तय समयसीमा के अनुसार आगामी 15 माह में यह रोपवे पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से श्रद्धालुओं को माँ कुदरगढ़ी के दर्शन और भी अधिक सुलभ एवं सुविधाजनक हो सकेंगे।
शुभारंभ समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री अनिल सिंह मेजर, मेला अध्यक्ष श्री भुवन भाष्कर, श्री अखिलेश प्रताप सिंह सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने माँ कुदरगढ़ी के दरबार में हवन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने आशा जताई कि रोपवे का निर्माण क्षेत्र की आस्था और पर्यटन दोनों को नई ऊँचाई देगा। इससे न केवल भक्तों को सुविधा होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचल में रोज़गार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।
माँ कुदरगढ़ी के आशीर्वाद से यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो और क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो, इसी कामना के साथ नवरात्रि पर्व पर यह ऐतिहासिक पहल प्रारंभ हुई।