मदननगर खुली खदान परियोजना रोजगार और पुनर्वास को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक
सूरजपुर।
भटगांव क्षेत्र में प्रस्तावित मदननगर खुली खदान परियोजना को लेकर जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एस. जयवर्धन ने की।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत, एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जीएम दिलीप माधवराव बोबडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मदननगर के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में प्रभावित भूस्वामी और ग्रामीण भी उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान भूस्वामियों ने रोजगार एवं पुनर्वास से जुड़े अपने सवाल रखे। इस पर जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति 2012 के प्रावधानों के अनुसार प्रभावितों को रोजगार और मुआवजा पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा।
जीएम बोबडे ने कहा कि खदान परियोजना से जुड़े सभी दावों और आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनर्वास और रोजगार की प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष हो ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।