दर्दनाक हादसा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पुलिसकर्मियों के बेटे थे तीनों
कोरबा जिले से शुक्रवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिस्दी तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों मासूम पुलिसकर्मियों के बेटे थे। घटना के बाद पुलिस विभाग समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
खेलने निकले थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में रहने वाले राजेश्वर ठाकुर के पुत्र युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), हवलदार जोलसा लकड़ा के पुत्र आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और सीमा जगत के पुत्र प्रिंस जगत (12 वर्ष) शुक्रवार की दोपहर खेलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बच्चे साइकिल से रिस्दी के लालघाट के पास पहुंचे, जहां गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था।
वहीं भीड़-भाड़ के बीच तीनों बच्चे तालाब के दूसरी ओर चले गए और नहाने लगे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और पानी में उतरकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
अस्पताल में भी नहीं बची जान
बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
परिवार और पुलिस विभाग में मातम
मृतक प्रिंस जगत के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, उनकी मां सीमा जगत पुलिस विभाग में कांस्टेबल हैं। वहीं, आकाश लकड़ा के पिता हवलदार और युवराज सिंह ठाकुर के पिता कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। तीनों परिवार पुलिस लाइन में ही रहते हैं। इस हादसे ने पूरे पुलिस महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस दर्दनाक घटना से न केवल परिजनों में कोहराम मचा है, बल्कि पूरा विभाग शोकाकुल है।