Type Here to Get Search Results !

ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि की जोरदार तैयारी

Strong-preparations-for-Navratri-at-Maa-Durga-Temple-in-Bundela-village

ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि की जोरदार तैयारी

बेमेतरा। ग्राम बुंदेला स्थित मां दुर्गा मंदिर में आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियां बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ शुरू हो चुकी हैं। मंदिर समिति के सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं।

मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार से हो रही है। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह को देखते हुए इस बार मनोकामना ज्योत की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पंडा महाराज राजू राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत बुंदेला के सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न राजपूत एवं सरपंच ब्रजेश्वरी शत्रुहन राजपूत मां दुर्गा मंदिर में इस बार विशेष रूप से मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करेंगे। यह ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।

लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि सरपंच ब्रजेश्वरी शत्रुहन राजपूत ने पदभार ग्रहण करने के बाद गांव में विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। राजपूत पारा वार्ड क्रमांक 06 में सीसी रोड, मुक्तिधाम भवन और करीब 1 करोड़ रुपये की सौगात से ग्राम पंचायत को नया स्वरूप मिला है। वे पहले ऐसे सरपंच बने हैं, जिन्होंने गरीबों और बेसहारा लोगों को सहारा देकर मिसाल कायम की है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा के पावन दरबार में देश-प्रदेश से भक्तगण आकर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करेंगे। श्रद्धालु मां जगत जननी, जगदम्बा भवानी, महामाया देवी को भक्ति भाव से पूजेंगे। भक्तों का विश्वास है कि मां दुर्गा अपने शेर पर सवार होकर उनके जीवन से दुख-दर्द दूर करती हैं।

ग्राम बुंदेला के प्रवेश द्वार पर स्थापित यह मंदिर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रमुख केंद्र है। नवरात्रि के अवसर पर यहां का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और आलोकित हो जाता है।

👉 इस बार की नवरात्रि बुंदेला ग्रामवासियों के लिए न केवल धार्मिक आस्था का पर्व होगा, बल्कि विकास और सामाजिक एकता का प्रतीक भी बनेगा।



 


You said:
19/19
ChatGPT said:


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.