Type Here to Get Search Results !

ग्राम बुंदेला में श्रीमद् भागवत कथा का तीन दिवसीय भव्य आयोजन

 

ग्राम बुंदेला में श्रीमद् भागवत कथा का तीन दिवसीय भव्य आयोजन

ग्राम बुंदेला में श्रीमद् भागवत कथा का तीन दिवसीय भव्य आयोजन

बेमेतरा। ग्राम बुंदेला में स्वर्गीय श्री भागीरथी साहु की पुण्य स्मृति और उनके वार्षिक श्राद्ध अवसर पर तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना रहा।

लक्ष्मण राजपूत जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन पूज्य पंडित धर्मेन्द्र दुबे महाराज के श्रीमुख से हुआ। तीन दिनों तक चली इस पावन कथा में भगवान की अमृतमयी लीला और उपदेशों का श्रवण भक्तजनों ने पूरे भक्ति भाव से किया। कथा के दौरान वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भगवान की महिमा में डूबते चले गए।

कथा स्थल पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे जिनमें विशेष रूप से पं. तोषन महाराज (खुटेरा वाले), श्री रविशंकर साहु, श्रीमती बिमला साहु, श्रीमती अमरीका साहु, श्री शत्रुघ्न साहु, श्रीमती बिदा साहु, विक्रम साहु, महेश साहु, प्रेमू साहु, नोना बाई साहु, गुहाराम साहु, तिरथराम साहु, बिसनाथ साहु सहित समस्त साहु परिवार सम्मिलित हुआ।

भक्तजनों ने बताया कि इस आयोजन से गांव में धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का संदेश गया। सभी ने मिलकर स्व. श्री भागीरथी साहु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कथा के माध्यम से उनके पुण्य कार्यों को याद किया।

यह तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ग्रामवासियों के लिए आध्यात्मिक आनंद और सामाजिक समरसता का अद्वितीय संगम बनकर यादगार रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.