ग्राम बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में प्रज्वलित हुई मनोकामना ज्योत, भक्तों ने किया मां जगदम्बा की सेवा
बेमेतरा। ग्राम बुंदेला स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्वलन का आयोजन किया गया। मंदिर में वातावरण भक्ति और आध्यात्म से सराबोर रहा, जहां गांववासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने मां जगदम्बा भवानी महामाया देवी के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की।
मां दुर्गा मंदिर समिति के सदस्य राजू राजपूत, परसराम राजपूत, डॉ. जयराम राजपूत, मुकेश राजपूत, महेंद्र राजपूत, विजय कुमार राजपूत और लक्ष्मण राजपूत के मार्गदर्शन में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ और ज्योत प्रज्वलन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पड़ा महाराज राजू राजपूत और परसराम राजपूत ने मां भवानी की सेवा में विशेष भूमिका निभाई। वहीं लक्ष्मण राजपूत (पत्रकार) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तगण बड़ी श्रद्धा के साथ ज्योत प्रज्वलित कर रहे हैं और देवी मां से परिवार एवं समाज की खुशहाली की कामना कर रहे हैं।
ज्योत प्रज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं के नाम इस प्रकार हैं –
डॉ. जयराम राजपूत,अनिरुद्ध राजपूत,आर्यन राजपूत, लक्ष्मण राजपूत (पत्रकार), इन्द्रजीत राजपूत अभय राजपूतbशिवांश राजपूत (अमोरा) हेमांग शर्मा जितेंद्र दुबे महाराज ब्रजेश्वरी शत्रुघ्न राजपूत (सरपंच) एवं आशा बाई राजपूत (मरही माता) समर राजपूत प्रेमू राजपूत
रामसुन्दरी बाई राजपूत कु. माही, कु. मानिया राजपूत कु. यामिनी राजपूत सरस्वती बाई राजपूत हेमराज (राजस्थान प्रदेश) – घी की ज्योत राधिका राजपूत (कंवराकापा) रामप्रसाद राजपूत पार्थ राजपूत अनिता राजपूत अंकित राजपूत सुर्या उर्फ निक्की राजपूत शिवांश राजपूत (पेंड्री) सुभाष राजपूत (माई कलश ज्योत)
पूरे आयोजन में भक्तगण सक्रिय रूप से जुड़े रहे और सेवा भाव से मां दुर्गा की आराधना की। मंदिर परिसर में देवी भक्ति के गीत और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से निरंतर चली आ रही है और मां दुर्गा की कृपा से ग्राम वासी सुख-समृद्धि और शांति का अनुभव कर रहे हैं।