करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
धमतरी। जिले के बेलरगांव में करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान हेमलता पटेल (32 वर्ष) पत्नी खिरभान पटेल के रूप में हुई है। हेमलता बेलरगांव स्थित यूनिक स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थी।
जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर गुरुवार की सुबह लगभग 9:30 बजे हेमलता स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। स्कूल में पूछताछ करने पर पता चला कि वह उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थी।
अगले दिन सुबह 10 बजे गांव के आत्माराम लिमजा के खेत में बोरिंग से जुड़े बिजली तार में हेमलता मृत अवस्था में चिपकी मिली। बताया गया कि उक्त खेत में मानकलाल साहू द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था। घटना की सूचना मानकलाल साहू ने ही परिजनों और ग्रामीणों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सिहावा पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने बिजली आपूर्ति बंद कर शव को तार से अलग किया और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
इस हादसे के बाद पूरे बेलरगांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में अवैध और असुरक्षित बिजली कनेक्शन बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।