दिवाली की रात पुलिस कार्रवाई 22 ठिकानों पर छापा, 236 जुआरी गिरफ्तार
बेमेतरा। दिवाली की रात जब पूरा शहर दीपोत्सव की रोशनी में जगमगा रहा था, उसी समय जिले में जुआरियों का खेल भी पूरे शबाब पर था। अलग-अलग इलाकों में बाकायदा टेंट लगाकर जुआ के फड़ सजाए गए थे। लेकिन जुआरियों की यह मौज पुलिस की सख्त कार्रवाई से फीकी पड़ गई।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार की देर रात एसडीओपी कौशल्या साहू के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मुंगेली-नवागढ़ रोड स्थित विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास छापा मारा, जहां पर कई फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने यहां 22 अलग-अलग फड़ों में चल रहे जुए से 236 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से कुल ₹1,94,988 नकद, ताश के पत्ते, मोबाइल फोन और कई मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इनमें से ₹51,000 फड़ों से और ₹1,43,548 जुआरियों के पास से बरामद हुए।
एसडीओपी साहू ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि दिवाली के दौरान बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इसी के आधार पर टीम गठित कर रेड की गई। उन्होंने कहा कि जुए के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
