रामनगर में शिवपुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिव-पार्वती बने आकर्षण का केंद्र
सूरजपुर/रामनगर, रामनगर में इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शिवपुराण महापुराण कथा के शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में डुबो दिया।
सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण किए भक्ति गीतों पर झूमती हुई आगे बढ़ रही थीं। डीजे, नगाड़े और शंखनाद की गूंज से रामनगर, रामपुर, रुनियाडीह और सरस्वतीपुर की गलियां गूंज उठीं। यात्रा में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से सहभागी बने।
रामनगर स्टेडियम ग्राउंड से हुई यात्रा की शुरुआत
कलश यात्रा का शुभारंभ रामनगर स्टेडियम ग्राउंड से हुआ। यात्रा रामपुर और सरस्वतीपुर मार्ग से होकर रुनियाडीह स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने रेड नदी से पवित्र जल भरकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद भक्त पुनः कलश लेकर स्टेडियम ग्राउंड लौटे।
यात्रा में शिव-पार्वती का रूप धारण किए स्थानीय कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे। श्रद्धालुओं ने उनके साथ तस्वीरें लेकर इस दिव्य आयोजन की यादें संजोईं।
मुख्य जजमानों ने किया आयोजन का शुभारंभ
कथा आयोजन के मुख्य जजमान के रूप में दौलत जायसवाल – आशा जायसवाल, सुरेश जायसवाल – संगीता जायसवाल, राहुल जायसवाल – रश्मि जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल – किरण जायसवाल सहित कई श्रद्धालु परिवारों ने भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि यह कथा समाज में आध्यात्मिकता, नैतिकता और सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से की जा रही है।
वृंदावन से आए कथा वाचक सुनाएंगे शिवपुराण की अमृतवाणी
11 अक्टूबर से कथा का औपचारिक शुभारंभ शिव महात्म्य कथा और शिवलिंग पूजा के साथ होगा। इसमें श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य विनायकांत त्रिपाठी शिवपुराण कथा का अमृत रसपान कराएंगे। आयोजन स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
भक्ति से सराबोर होगा पूरा सप्ताह
कथा के दौरान शिव विवाह, गणेश जन्मोत्सव, कार्तिकेय चरित्र, नंदी अवतार और द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव जैसे प्रसंगों का वाचन किया जाएगा। प्रत्येक दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सेवा और व्यवस्था में जुटी आयोजन समिति
इस संपूर्ण आयोजन में गणेश जायसवाल,राहुल जायसवाल,हुपेश कुमार प्रजापति, शिवप्रसाद सिंह,अमन जायसवाल ओमप्रकाश कुशवाहा,पिंटू शर्मा, मृत्युंजय, जायसवाल, संगीता - रोहित प्रताप सिंह,रुकमणि सिंह,बिजेंद्र सिंह( पप्पू),दिनेश प्रजापति, दीपेश कुशवाहा,सतीश जायसवाल,मनोहर सिंह ,नार सिंह,संतोष पावले,दुर्गा सिंह,कुंजल प्रजापति,मंधारी सिंह ,संजय मानिकपुरी,राजू यादव,तुलेश्वर प्रजापति,प्रमोद प्रजापति,डाक्टरप्लास,गोवर्धन केवट,बृजेश केवट,लाखों चंद ,रज्जू सिंह,उदय दास, एवं गणेश समिति के सभी सदस्य के द्वारा कथा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था और सेवा कार्यों की जिम्मेदारी संभाली जा रही है।
भक्ति की गूंज से गूंजा रामनगर
पिछले वर्ष आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में भक्त “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ शामिल हो रहे हैं। पूरा रामनगर शिवमय हो उठा है, और हर ओर भक्ति की लहर उमड़ रही है।