Surajpur News नौकरी का झांसा: सीआरपीएफ जवान और साथी ने युवक से 8 लाख की ठगी
बिश्रामपुर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी एक युवक को सीआरपीएफ जवान और उसके साथी ने 8 लाख से ज्यादा की रकम का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
ऐसे हुआ खेल शुरू
बिश्रामपुर निवासी हमीद अहमद कुरैशी की पहचान क्रिकेट खेलते समय रामेश्वर प्रसाद नामक युवक से हुई थी। रामेश्वर वर्तमान में सीआरपीएफ की 52वीं बटालियन, जम्मू सेक्टर में पदस्थ है। वर्ष 2021 में छुट्टी पर घर आए रामेश्वर ने हमीद को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और अपने परिचित संतोष सिंह (निवासी – राजपुर, बलरामपुर) से मुलाकात कराई।
फॉरेस्ट की नौकरी का झांसा
संतोष ने खुद को सरकारी विभागों में संपर्क वाला बताते हुए कहा कि वह फॉरेस्ट विभाग में नौकरी लगवा सकता है, जिसके लिए ₹5 लाख देने होंगे। भरोसा करके हमीद ने फोन पे और बैंक ट्रांसफर के जरिए ₹3,95,000 संतोष सिंह को और ₹44,000 रामेश्वर प्रसाद को दिए। लेकिन वादे के बावजूद नौकरी नहीं लगी।
फिर हॉस्टल अधीक्षक का सपना
जब हमीद ने पैसे वापस मांगे, तो संतोष ने नया झांसा देते हुए कहा कि अब वह उसे हॉस्टल अधीक्षक की नौकरी दिला देगा। इस भरोसे में पीड़ित ने परीक्षा दी, लेकिन नाम नहीं आया। इसके बावजूद संतोष ने काउंसलिंग में नाम जुड़वाने का वादा किया और इस बीच उसने ₹3,20,000 और ₹50,000 नकद और ले लिए।
कुल 8 लाख की ठगी
इस तरह आरोपियों ने युवक से कुल ₹8,09,000 की ठगी की। पैसे वापस मांगने पर संतोष सिंह ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो चेक तो दिए, लेकिन खाते में पैसे न होने का बहाना बनाकर उन्हें जमा करने से रोकता रहा। अंततः जब रकम वापस नहीं मिली, तो पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
बिश्रामपुर पुलिस ने शिकायत पर संतोष सिंह और रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ धारा 420 और 34 आईपीसी के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।