Type Here to Get Search Results !

रक्तदान शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी ने भी किया रक्तदान #2

 

रक्तदान शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी ने भी किया रक्तदान

रक्तदान शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी ने भी किया रक्तदान


घरघोड़ा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले से शुरू किए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में रक्तदान शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान, जिला महामंत्री जतिन साव, उपाध्यक्ष नरेश पंडा, वरिष्ठ नेता रथु गुप्ता, पूर्व महामंत्री सतीश बेहरा, जिला कार्यसमिति सदस्य जैनेश्वर मिश्रा, सुनील सिंह ठाकुर और राजेंद्र ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बीएमओ डॉ. सेत राम पैंकरा, डॉ. अजय राठिया, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, रोहित डनसेना, डॉ. नागेंद्र नायक, आर्ची इक्का, विजय बेहरा, श्रीमती गीता साहू, मंजुलता कुजूर, मितानिन प्रोग्राम की समस्त मितानिन बहनों, बीसी, एमटी, शहरी मितानिनों और स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किया गया।

अतिथियों ने रक्तदान कर रहे युवाओं से मुलाकात कर उनके इस नेक कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल का भ्रमण कर मरीजों से भी हालचाल जाना।

चश्मा एवं प्रशस्ति पत्र वितरण

शिविर में उपस्थित सांसद एवं अतिथियों ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और ज़रूरतमंद मरीजों को चश्मों का वितरण भी किया।

अनुविभागीय अधिकारी का संदेश

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

विशेष सहयोग एवं उपस्थिति

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में पत्रकार गौरी शंकर गुप्ता, संदीप सिंह, अंबिका सोनवानी का विशेष सहयोग रहा।
इसके अलावा मुरली राठिया, हंसराज गुप्ता, राजेश बेहरा, गगन ठाकुर, रितेश शर्मा, शशिभूषण सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी, भोलू उरांव, यश सिन्हा, बीरबल, महेश, उमेश, राजकुमार, कमलेश गुप्ता, धीरेन्द्र, मुरली प्रधान, पवन, हिमाचल, श्रीवास, राजू, राकेश बेहरा समेत अनेक लोगों ने सहयोग किया।

घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, नरेश बेहरा, डोले पटेल, समय नाथ माझी, ऋषि बेहरा, टिंकू सोनी, अवधेश ठाकुर सहित भाजपा मंडल के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.