मोबाइल पर बात करते हुए डैम में गिरा युवक, डूबने से मौत — दोस्तों के सामने घटी दर्दनाक घटना
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां घूमने गए एक युवक की मोबाइल पर बात करते समय डैम में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा बिंजली डैम में उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कुमुद सोनानी (40 वर्ष) पिता शंकर सोनानी है, जो मूल रूप से डीएमकेओ कॉलोनी, कोंडागांव का रहने वाला था और वर्तमान में नयापारा, नारायणपुर में निवास कर रहा था। बताया जा रहा है कि कुमुद अपने कुछ दोस्तों के साथ बिंजली डैम घूमने गया था। सभी ने डैम में नहाने के बाद किनारे बैठकर भोजन किया। इसी बीच कुमुद के मोबाइल पर फोन आया और वह बात करते हुए उठकर आगे चला गया। बात करते-करते वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। देखते ही देखते वह डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर भरंडा थाना पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अगले दिन सुबह लगभग 9:30 बजे शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी भरंडा ने बताया कि मृतक के दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसा पूरी तरह दुर्घटनावश हुआ है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं सतर्कता की कमी के कारण होती हैं। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि डैम या नदी किनारे मोबाइल पर बात करते हुए या सेल्फी लेते समय लापरवाही न बरतें, क्योंकि एक छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
