40 हजार की रिश्वत लेते सहकारी निरीक्षक गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबिकापुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजपुर जिले के सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर संविदा नियुक्ति के बदले डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के अंतर्गत सूरजपुर जिले के रामानुजनगर, प्रेमनगर, सूरजपुर, भैयाथान और प्रतापपुर विकासखंडों में पांच बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया गया था। इन समितियों में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्रबंधक एवं लेखापाल पदों पर तीन वर्षों के लिए संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम करसी निवासी शुभम जायसवाल ने मां समलेश्वरी बहुउद्देशीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति, टुकुडांड में लेखपाल पद के लिए आवेदन किया था। 1 दिसंबर 2025 को जारी पात्र सूची में उनका नाम शामिल था। इसके बाद 5 दिसंबर को दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं टाइपिंग टेस्ट की प्रक्रिया में उन्होंने सफलतापूर्वक भाग लिया।
आरोप है कि नियुक्ति आदेश जारी करने के एवज में सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी ने शुभम से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद सौदा 80 हजार रुपये में तय हुआ, जिसमें 40 हजार रुपये की पहली किस्त देने की बात हुई। आरोपी ने 17 दिसंबर तक रकम नहीं देने पर किसी अन्य को नियुक्ति देने की धमकी भी दी।
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB सरगुजा को दी। शिकायत मिलते ही ACB टीम ने योजना बनाकर सूरजपुर में आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं के कार्यालय में दबिश दी और रात लगभग 8:25 बजे आरोपी को 40 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ACB अंबिकापुर के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि शिकायतकर्ता का टाइप किया हुआ आवेदन उसी दिन प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर संविदा नियुक्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है। ACB ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की रिश्वत या भ्रष्टाचार की जानकारी तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो को दें।
