सूरजपुर: जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल व बाइक जप्त
Cg news सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में सूरजपुर जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बसदेई चौकी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
2 दिसंबर 2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गंगोटी में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने ग्राम गंगोटी में घेराबंदी की और चार जुआड़ियों—जगदीश प्रसाद पिता रामनारायण साहू (48 वर्ष, ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर), पूरन प्रसाद पिता धनराज (35 वर्ष, ग्राम गंगोटी), संजय साहू पिता परन राम (43 वर्ष, ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर) तथा सूरज साहू पिता राम संजीवन (32 वर्ष, ग्राम बांसापारा)—को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जुआ फड़ से ₹9,100 नगद, साथ ही आरोपियों के 4 मोबाइल फोन तथा 4 मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत लगभग ₹2,99,100 आँकी गई है, जप्त की हैं।
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक अलका टोप्पो, बालमुकुन्द पाण्डेय, देवदत्त दुबे, शिवराज, रामकुमार, आदित्य यादव, राकेश सिंह, दिलीप साहू, तथा महिला आरक्षक पूनम और प्रफुल्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
