राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत केबीसी पैटर्न पर आधारित पेपरलेस क्विज प्रतियोगिता का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन
क्विज प्रतियोगिता में सीईओ के मार्गदर्शक टिप्स बने विद्यार्थियों के लिए सफलता का सूत्र।
रायगढ़ ।कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी महोदय के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजित बवन पठारे की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत केबीसी पैटर्न पर आधारित पेपरलेस क्विज प्रतियोगिता का सफल एवं नवाचारपूर्ण आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में डीएमसी एवं उनकी पूरी टीम के समन्वित प्रयासों से संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता में जिले के सातों विकासखंडों से चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उमंग एवं उत्साह देखने को मिला। अधिकांश विद्यार्थियों के लिए यह पहला अवसर था, जब उन्होंने केबीसी प्रारूप में आयोजित किसी पेपरलेस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता को रोचक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे सेकेंडरी स्तर
प्रथम स्थान – रायगढ़ विकासखंड द्वितीय स्थान – पुसौर विकासखंड तृतीय स्थान – धर्मजयगढ़ विकासखंड
एलिमेंट्री स्तर पर प्रथम स्थान – पुसौर विकासखंड द्वितीय स्थान –घरघोड़ा विकासखंड
तृतीय स्थान – तमनार विकासखंड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजित बवन पठारे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता को तीव्र करती हैं तथा उनके बौद्धिक एवं तार्किक विकास के लिए श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती हैं। ऐसे नवाचार बच्चों में आत्मविश्वास एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से क्वांटम कैलेंडर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की वैज्ञानिक अवधारणाएं बच्चों में समयबोध, तार्किक सोच एवं नवाचार की समझ विकसित करती हैं। डॉ. राव ने केबीसी पैटर्न पर आधारित इस पेपरलेस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।वहीं रायगढ़ जिले के ऊर्जावान डीएमसी श्री आलोक स्वर्णकार ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत केबीसी प्रारूप में आयोजित यह पेपरलेस प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक नया और प्रेरणादायक अनुभव रही। इस नवाचार ने विद्यार्थियों को नई सोच, रचनात्मकता एवं बौद्धिक क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान किया है। उनकी यह नवाचारी पहल की सराहना केवल जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसकी गूंज पूरे राज्य स्तर पर सुनाई दे रही है। पूरी टीम की लगन, मेहनत एवं सतत प्रयासों से ही यह कार्यक्रम संभव हो सका।
कार्यक्रम में क्विज मास्टर एवं निर्णायक मंडल सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति शाखा) एस. के. कर्ण, एपीसी भूपेंद्र पटेल, एपीसी किरण मिश्रा, एपीसी अभय पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, क्विज मास्टरों एवं सहयोगी स्टाफ के समन्वित प्रयासों की सराहना की गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचार आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

