छत्तीसगढ़ स्कूलों में उपस्थिति व्यवस्था डिजिटल, विद्या समीक्षा केंद्र ऐप से होगी रोजाना हाजिरी
जगदलपुर, 05 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ में शासकीय स्कूलों की कार्यप्रणाली को तकनीक से जोड़ने की दिशा में शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बस्तर जिले के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति विद्या समीक्षा केंद्र मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग का कहना है कि यह पहल भारत सरकार की उस गाइडलाइन के अनुरूप है, जिसके तहत स्कूलों की रोजाना उपस्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर उसे राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र तक भेजा जाना है। इससे उपस्थिति की नियमित निगरानी, विश्लेषण और शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा संभव हो सकेगी।
नई व्यवस्था के तहत एक अहम तकनीकी शर्त भी तय की गई है। निर्देशों में साफ किया गया है कि शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र ऐप को विद्यालय परिसर में ही डाउनलोड और रजिस्टर करेंगे। पंजीकरण के दौरान ऐप विद्यालय की लोकेशन को जीपीएस के माध्यम से स्वतः रिकॉर्ड कर लेता है।
यदि कोई शिक्षक स्कूल के बाहर रहते हुए, जैसे घर से या अन्य स्थान से ऐप इंस्टॉल या रजिस्ट्रेशन करता है, तो उसकी लोकेशन सर्वर में दर्ज स्कूल की लोकेशन से मेल नहीं खाएगी। ऐसी स्थिति में शिक्षक की ऑनलाइन उपस्थिति मान्य नहीं मानी जाएगी और हाजिरी दर्ज नहीं हो पाएगी।
शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी तकनीकी परेशानी से बचने के लिए विद्यालय पहुंचकर ही ऐप की प्रक्रिया पूरी करें। अधिकारियों का मानना है कि इस डिजिटल पहल से उपस्थिति व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और शैक्षणिक गतिविधियों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित होगी।
