Type Here to Get Search Results !

दो से चार दिनों में आएंगी यूरिया की 40 रैक, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

दो से चार दिनों में आएंगी यूरिया की 40 रैक, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

दो से चार दिनों में आएंगी यूरिया की 40 रैक, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत


 

दो से चार दिनों में आएंगी यूरिया की 40 रैक, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत




खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। इसी क्रम में अगले दो से चार दिनों में उत्तर प्रदेश/ छत्तीसगढ़ को 40/40 नई यूरिया रैक उपलब्ध होने वाली हैं। इससे प्रदेश के किसानों को काफी राहत मिलेगी और बोई गई फसलों के लिए खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी।

कृषि मंत्री ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश की खाद आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 5.95 लाख टन यूरिया और 3.9 लाख टन डीएपी उपलब्ध है, साथ ही अन्य उर्वरक भी पर्याप्त मात्रा में हैं।

किन जिलों में पहुंचेगी यूरिया

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 से 20 अगस्त तक 204 यूरिया रैक उत्तर प्रदेश  राजस्थान छत्तीसगढ़ के लिए डिस्पैच की हैं, जिनमें से 190 रैक पहुँच चुकी हैं और 14 रैक रास्ते में हैं। अगले तीन से चार दिनों में ये रैक भी पहुँच जाएँगी। गुरुवार को किसानों की खपत के अनुसार 11 रैक भेजी गईं, जबकि शुक्रवार (22 अगस्त) को राजस्थान, छत्तीसगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, वाराणसी और मऊ के लिए 15 रैक रवाना की गई हैं।

किसानों से की अपील

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे खाद की खरीद में किसी एक ही ब्रांड पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बोरियों पर ‘भारत यूरिया’ और ‘भारत डीएपी’ जैसे नाम लिखे हैं, जिनकी गुणवत्ता एक समान है। किसान बिना संशय के नजदीकी विक्रय केंद्र से खाद खरीद सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसान आगामी फसलों के लिए खाद का अनावश्यक भंडारण न करें, ताकि हर किसान को समय पर उर्वरक मिल सके और प्रदेश में खाद संकट की स्थिति न बने।

सरकार का दावा – पर्याप्त स्टॉक

प्रदेश सरकार का कहना है कि वर्तमान में किसानों के लिए पर्याप्त खाद मौजूद है और आगामी रैक की आपूर्ति से इसमें और सुधार होगा। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बुवाई और टॉप ड्रेसिंग के समय किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.