तीन दिनी अवकाश के बीच 16 अगस्त को दो घंटे खुली रहेगी अंबेडकर अस्पताल की ओपीडी
रायपुर। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (Dr. Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital) ने तीन दिनी शासकीय अवकाश के बीच विशेष व्यवस्था की है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार 15, 16 और 17 अगस्त 2025 को लगातार छुट्टियां रहेंगी, लेकिन 16 अगस्त (शनिवार) को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा।
इस दौरान मरीज नियमित जांच, परामर्श और आवश्यक उपचार सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि अवकाश के दौरान भी जरूरतमंद मरीजों को उपचार में कठिनाई न हो।
अस्पताल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यकतानुसार निर्धारित समय में अस्पताल पहुंचकर ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाएं।