Type Here to Get Search Results !

शासकीय आत्मानंद विद्यालय भुवनेश्वरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय आत्मानंद विद्यालय भुवनेश्वरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 शासकीय आत्मानंद विद्यालय भुवनेश्वरपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


सूरजपुर  6 अगस्त 2025 – शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, भुवनेश्वरपुर में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं की सक्रिय सहभागिता के साथ निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन, राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे छात्राओं में सामाजिक जागरूकता और आत्मविश्वास का विकास हुआ।

इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇

24 घंटे के भीतर राजस्व निरीक्षक और महिला पटवारी निलंबित कलेक्टर अजीत वसंत ने दी चेतावनी – शासकीय कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

इस कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया, जिसमें नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी और महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति (हब) की जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह ने नेतृत्व किया। उन्होंने छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच-बैड टच की पहचान, सखी सेंटर तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्डलाइन 1098 जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वॉलंटियर द्वारा महिलाओं को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। साथ ही, यूनिसेफ समन्वयक श्री हितेश ने बच्चों और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित उपयोगी जानकारी साझा की।

विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा। इस प्रकार का आयोजन बेटियों के अधिकारों, सुरक्षा एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇👇

कैदियों के फरार होने पर एक्शन सहायक जेल अधीक्षक निलंबित, तीन प्रहरी पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.