Type Here to Get Search Results !

ओड़गी के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ओड़गी के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 ओड़गी के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



सूरजपुर, ओड़गी 

शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ओड़गी में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।


इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया, जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें निबंध लेखन, नारा लेखन, राखी निर्माण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया।


जागरूकता सत्र में महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जानकारी दी गई, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम 2013, गुड टच-बैड टच की समझ, सखी सेंटर की सेवाएं, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, एवं आपातकालीन सेवा 112 के बारे में विस्तार से बताया गया।


विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों के सक्रिय सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम में यूनिसेफ समन्वयक श्री हितेश द्वारा भी उपयोगी जानकारियां साझा की गईं, जिससे छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों को महिला एवं बाल संरक्षण संबंधी कानूनों की सम्यक जानकारी प्राप्त हुई।


यह आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.