कक्षा 12वीं के छात्र से लूट, धारदार हथियार दिखाकर छीने मोबाइल, घड़ी और हेडफोन
बागबाहरा थाना क्षेत्र के चंडी मंदिर रोड पर 12वीं कक्षा के छात्र से धारदार हथियार की नोक पर लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 10 अगस्त 2025 की है, जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र ने थाने में दर्ज कराई है।
पीड़ित छात्र के अनुसार, वह अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 06 HC 0183) से चंडी मंदिर दर्शन कर घर लौट रहा था। व्यायामशाला के पास बाथरूम करने के लिए रुका, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और आगे निकल गए। कुछ दूरी पर जाकर वे वापस मुड़े और छात्र के गले पर धारदार हथियार रखकर उसके पास से iPhone 14 Pro Max, OLEVS कंपनी की घड़ी और रेडमी कंपनी का हेडफोन, कुल कीमत लगभग 35 हजार रुपये, छीन लिए।
इसी दौरान पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल आती देख तीनों आरोपी लूटे गए सामान के साथ चंडी मंदिर की ओर भाग निकले। घर पहुंचकर छात्र ने अपने मामा को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS और 304(1)-BNS के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
