Type Here to Get Search Results !

पत्नी की हत्या का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार

 पत्नी की हत्या का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार 


कोरिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन बैकुण्ठपुर पुलिस ने अपनी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक जघन्य अपराध का खुलासा कर मात्र 2 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना बैकुण्ठपुर के अंतर्गत चौकी पोड़ी बचरा क्षेत्र का है, जहां 15 अगस्त 2025 को पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी सहेलाल तिग्गा (62 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण
प्रार्थी प्रदीप तिग्गा ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त 2025 की शाम मृतिका सूरजमनी और उसका पति सहेलाल तिग्गा, ग्राम गोविन्दपुर निवासी, सुअर बेचने के बाद ग्रामवासी धर्मजीत सिंह के घर गए थे। वहां भोजन और शराब पीने के बाद वे घर नहीं लौटे। अगले दिन सुबह सूरजमनी का शव विजय सिंह के घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। उसी समय आरोपी सहेलाल तिग्गा हाथ में बांस का डण्डा लिए घटनास्थल पर मौजूद था।

पूछताछ में सहेलाल ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में पत्नी के साथ विवाद होने पर उसने बांस के डण्डे से प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस की त्वरित जांच और गिरफ्तारी
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 0/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान गवाहों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण, नजरी नक्शा तैयार करने के साथ घटनास्थल से रक्तरंजित मिट्टी, साधारण मिट्टी, हत्या में प्रयुक्त बांस का डण्डा और आरोपी के खून से सने कपड़े (तौलिया और जांघिया) जब्त किए गए। आरोपी के मेमोरण्डम कथन में उसने अपराध कबूलते हुए प्रार्थी के बयान की पुष्टि की।

महज 2 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस त्वरित कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, सहायक उप-निरीक्षक महेश कुशवाहा, प्रधान आरक्षक सुनील साहू, आरक्षक मनोज पाण्डेय, सुनील मरावी एवं रोशन एक्का का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस तेजी और सजगता ने न केवल आरोपी को तुरंत कानून के शिकंजे में लाया बल्कि इलाके में सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी दिया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.