CG TODAY NEWS बस हादसा तेज रफ्तार से दौड़ रही थी बस अचानक बेहोश हो गया ड्राइवर बेहोश, कंडक्टर ने बचा ली सभी की जान
बालोद। जिले में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही एक यात्री बस जैसे ही सिकोसा गांव के पास पहुंची, तभी अचानक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उस समय बस तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर के बेहोश होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हालांकि, समय रहते कंडक्टर ने ब्रेक लगाकर बस को रोकने की कोशिश की। लेकिन अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गुंडरदेही अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दो का इलाज जारी है।
बस में बैठे यात्रियों ने कहा कि हादसे से पहले बस बहुत तेज गति में थी। तभी अचानक ड्राइवर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। यात्रियों का कहना है कि हादसे के बाद भी ड्राइवर को होश नहीं आया। पुलिस का मानना है कि बीपी, शुगर या अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से यह स्थिति हो सकती है।
यात्रियों ने बस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बस पहले से ही खराब थी, इसके बावजूद उसे चलाया गया। यात्रियों ने कहा कि यह हादसा बस मालिक की लापरवाही का नतीजा है।