ग्राम पंचायत अमोरा में मां के नाम एक पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
लोकेशन – बेमेतरा/छत्तीसगढ़, रिपोर्टर: लक्ष्मण राजपूत
ग्राम पंचायत अमोरा में आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री माननीय श्री दयालदास बघेल एवं भाई अंजू बघेल, सभापति जिला सदस्य बेमेतरा के करकमलों से नवनिर्मित झेरिया यादव समाज भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए भवन प्रांगण में मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री केदारनाथ यादव, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने की। इस दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथियों में मनहरण लाल यादव, राज गौटिया (सम्बलपुर), राजकुमार यादव (भाजपा महामंत्री), डॉ. मयाराम यादव (सचिव), डॉ. शंकर लाल यादव (संरक्षक), छेदीलाल साहु (जनपद सदस्य), हेमंत पाटले (सरपंच अमोरा), शत्रुघ्न राजपूत (सरपंच बुंदेला), मयाराम यादव (पंचगण अमोरा) सहित झेरिया यादव समाज के पदाधिकारी और समस्त समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समारोह में समाज भवन के निर्माण को एकता और संगठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने समाज के युवाओं से शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक समरसता की दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील की। अमोरा के लोगों ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए संकल्प लिया कि समाज भवन और वृक्षारोपण दोनों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित और संजोया जाएगा।