Cg News शासकीय नौकरी का झांसा देकर 13 लाख से अधिक की ठगी, आरोपी गिरफ्तार देखे पुरा मामला
खैरागढ़। CG NEWS सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना खैरागढ़ क्षेत्र का है, जहां आरोपी संतराम भारती (32 वर्ष), निवासी मुहडबरी, थाना छुईखदान, ने कलेक्टर ऑफिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों से कुल ₹13,50,000/- की धोखाधड़ी की।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। थाना खैरागढ़ में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 416/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(1) एवं 340(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित किए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की नौकरी या अन्य लाभ दिलाने के नाम पर रकम न दें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना संबंधित थाने में दें।