Type Here to Get Search Results !

Cg News पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : गौ-तस्करी गिरफ्तार, कुल 9 आरोपी सलाखों के पीछे

TV 36 news

 

Cg News पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : गौ-तस्करी गिरफ्तार, कुल 9 आरोपी सलाखों के पीछे



बलरामपुर। जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। संगठित अपराध के मास्टरमाइंड तौफीक अंसारी को उसके सहयोगी मुस्ताक अंसारी के साथ झारखंड के रंका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करी नेटवर्क की जड़ें हिल गई हैं। अब तक इस प्रकरण में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना की शुरुआत

यह मामला 4 मई 2025 से जुड़ा है, जब बलरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 मवेशियों से भरी एक पिकअप वाहन पकड़ी थी। उस वक्त तस्कर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में संगठित अपराध सामने आने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 भी जोड़ी गई।

पूरे नेटवर्क का खुलासा

जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क काफी संगठित तरीके से काम करता था। स्थानीय दलाल गांवों से गाय-बैल खरीदकर तस्करों तक पहुंचाते थे। वहां से मवेशियों को झारखंड ले जाकर बूचड़खानों तक पहुंचाया जाता था। पुलिस ने इस दौरान एक पिकअप वाहन और पायलटिंग के लिए इस्तेमाल की गई दूसरी गाड़ी को भी जब्त किया।

ताबड़तोड़ दबिश

जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर फरार आरोपियों का पता लगाया। पहले चरण में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 23 अगस्त 2025 को थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर की टीम ने झारखंड के रंका इलाके में दबिश देकर मुख्य सरगना तौफीक अंसारी और उसके साथी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सख्ती से तस्करों में हड़कंप

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर कड़ा संदेश देती है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.