मिनटों में पहुंचेगा कोर्ट का नोटिस, पुलिस ने अपनाई डिजिटल रफ्तार
ई-समन प्रणाली से सूरजपुर पुलिस ने बढ़ाया न्यायिक प्रक्रिया का गति
सूरजपुर। जिले की न्यायिक प्रणाली में तकनीकी क्रांति का नया अध्याय जुड़ गया है। सूरजपुर पुलिस ने समन और वारंट की तामील के लिए अब ई-समन प्रणाली को अपनाया है। इस डिजिटल पहल के बाद अब कोर्ट का नोटिस हफ्तों नहीं, बल्कि मिनटों में संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकेगा।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थानों में यह प्रणाली 7 अगस्त 2025 से सक्रिय हो गई है। इसके सफल संचालन हेतु जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में थानों के समन-वारंट मुंशी और सहयोगी स्टाफ की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन समन-वारंट प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली समझाई गई।
ई-समन न्यायिक प्रक्रिया में तीव्रता और पारदर्शिता
नए डिजिटल सिस्टम के तहत अब कोर्ट से जारी समन और वारंट सीधे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संबंधित थानों तक पहुंचेंगे। फिर पुलिस उसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से तामील की प्रक्रिया को पूरा करेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि न्यायालय में मामलों की सुनवाई भी निर्धारित समय में पूरी हो सकेगी।
डीआईजी का कहना
एसएसपी श्री ठाकुर ने बताया कि नवीन आपराधिक प्रक्रिया संहिता में डिजिटल माध्यम से समन तामील की व्यवस्था का स्पष्ट उल्लेख है। यह प्रणाली पोर्टल आधारित है, जिससे हर स्तर पर कार्य की निगरानी और अपडेटिंग ऑनलाइन संभव होगी।
