Type Here to Get Search Results !

नौकरी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी — मंत्रालय का 'बड़ा बाबू' बनकर घूम रहा था शातिर ठग, महासमुंद से गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी — मंत्रालय का 'बड़ा बाबू' बनकर घूम रहा था शातिर ठग, महासमुंद से गिरफ्तार

 नौकरी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी — मंत्रालय का 'बड़ा बाबू' बनकर घूम रहा था शातिर ठग, महासमुंद से गिरफ्तार




दुर्ग, छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को मंत्रालय रायपुर का “बड़ा बाबू” बताकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना दिखाया और उनसे लाखों रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी की पहचान साबास खान के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई जिलों में धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था।


नौकरी का सपना, ठगी का जाल

प्रकरण तब सामने आया जब प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने स्मृति नगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। ढालसिंह ने बताया कि 6 मार्च को उसकी मुलाकात साबास खान से हुई थी। साबास ने खुद को रायपुर मंत्रालय में कार्यरत "बड़ा बाबू" बताया और मंत्रालय व डाक विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस भरोसे में आकर ढालसिंह और उसके साथियों ने आरोपी को नकद और बैंक माध्यम से लाखों रुपये सौंप दिए।


कई जिलों में फैला अपराध का नेटवर्क

जांच में पता चला कि आरोपी साबास खान एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव और कोरबा में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। वह प्रदेश के विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर लोगों को ठग रहा था और अब तक 30 लाख 94 हजार रुपये की ठगी कर चुका है।


गिरफ्तारी और कबूलनामा

शिकायत के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे महासमुंद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साबास खान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


गिरोह होने की आशंका

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस ठगी के पीछे कोई संगठित गिरोह भी काम कर रहा है। जांच अधिकारी यह भी खंगाल रहे हैं कि कितने और लोगों को इस फर्जीवाड़े का शिकार बनाया गया है।


पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सरकारी नौकरी के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या चौकी को दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.