कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में व्यास पूजन समारोह का भव्य आयोजन
भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा को किया गया नमन, छात्राओं को मिला प्रेरणादायी संदेश
सूरजपुर, 2 अगस्त 2025 — शहर के एकमात्र कन्या महाविद्यालय में आज व्यास पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपरा में गुरु-शिष्य संबंधों की महत्ता को रेखांकित करना एवं नवप्रवेशित छात्राओं को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन सूरजपुर के प्रभारी श्री सी. बी. मिश्र द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। प्राचार्य श्री साहू ने अपने वक्तव्य में महर्षि वेदव्यास के योगदान को स्मरण करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा की गौरवगाथा को साझा किया। साथ ही उन्होंने नवप्रवेशित छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्राचार्य श्री सी. बी. मिश्र (रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय, भैयाथान) ने भारतीय संस्कृति में रची-बसी गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने महर्षि वेदव्यास, महर्षि वाल्मीकि, आचार्य द्रोणाचार्य एवं चाणक्य जैसे महापुरुषों के प्रेरणादायक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का आयोजन रा.से.यो. इकाई की कार्यक्रम अधिकारी पूजांजली भगत द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। संचालन की जिम्मेदारी सहायक प्राध्यापक पुनीत गुप्ता एवं दिग्विजय सिंह ने कुशलतापूर्वक निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण—श्री एस. के. सोनी, डॉ. विनोद कुमार साहू, रोहित सेठ, डॉ. धनंजय पांडे—तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम ने छात्राओं में भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और आदर्श गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को पुनर्स्थापित किया।