Type Here to Get Search Results !

फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कोरिया पुलिस की सतर्कता से खुला राज

Two-accused-arrested-for-extorting-money-by-posing-as-fake-police-secret-revealed-due-to-vigilance-of-Korea-police

 


फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कोरिया पुलिस की सतर्कता से खुला राज




बैकुंठपुर/कोरिया, 2 अगस्त 2025 कोरिया जिले में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आम लोगों से वसूली करने वाले दो शातिर ठगों को बैकुंठपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। घटना 31 जुलाई की है, जब कटघोरा निवासी जतिन साहू ने थाना बांगों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


प्रार्थी ने बताया कि वह अपने मकान की ढलाई के लिए ट्रैक्टर और मिक्सचर मशीन लेकर पोड़ी उपरोड़ा पहुंचा था। इसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक CG16CT0427) में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए ट्रैक्टर के दस्तावेज दिखाने का दबाव बनाया। दस्तावेज न दिखाने पर ₹25,000 के चालान की धमकी देकर उन्होंने प्रार्थी से ₹600 फोन-पे और ₹400 नकद लेकर कुल ₹1000 की ठगी कर ली।


घटना की गंभीरता को देखते हुए बांगों पुलिस ने तत्परता से अपराध क्रमांक 116/25, धारा 308(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया और तत्काल सरहदी जिलों में सूचना प्रसारित कर नाकाबंदी शुरू कर दी।


पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देश पर बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा के नेतृत्व में सउनि अदीप प्रताप सिंह एवं उनकी टीम—प्रआर दीपक पांडेय, आरक्षक महेन्द्रपुरी, आरक्षक अमरेशानंद (साइबर सेल) और चालक भगवान दास ने संयुक्त रूप से भारी चौक के पास क्रेटा वाहन की घेराबंदी कर उसे पकड़ा।


वाहन में सवार दो व्यक्तियों की पहचान न्यू लेदरी झगराखाड़, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) निवासी जाहिद खान (35 वर्ष) और प्रकाश सिंह गोंड (31 वर्ष) के रूप में हुई। मौके पर वाहन को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए उन्हें कोरबा भेजा गया।


कोरिया पुलिस की इस तेज और सफल कार्रवाई से न केवल फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है। वहीं, अपराधियों में कानून का भय स्पष्ट रूप से देखा गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.