CG NEWS छत्तीसगढ़ में अब कैश देकर नहीं खरीद पाएंगे शराब, केवल ऑनलाइन पेमेंट से होगी बिक्री जानें क्यों
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब दुकानों में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। प्रदेश के आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने निर्देश दिए हैं कि अब शराब खरीदने के लिए ग्राहकों को कैश पेमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि केवल ऑनलाइन भुगतान के जरिए ही बिक्री की जाएगी।
मंत्री देवांगन ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि राज्य की सभी शराब दुकानों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा और 100 प्रतिशत बिक्री ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे नकद लेनदेन पर रोक लगेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।
अवैध शराब पर सख्ती
बैठक में मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सीमाओं और ढाबों पर बढ़ेगी सख्ती
उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी और विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा ढाबों, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर शराब की अवैध बिक्री व सेवन रोकने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कदम
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अवैध मदिरा और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आबकारी विभाग के सभी उच्च अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।