आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पंचायत सचिव को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
सारंगढ़। CG BREAKING NEWS जिले के कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडोंला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामसभा के दौरान आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ने पंचायत सचिव को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव का नाम बाबूलाल भारती है, जो जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में सेवा दे चुके हैं। ग्रामसभा के बीच हुई इस घटना ने उपस्थित लोगों को भी हैरान कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति और गांव के ही एक युवक ने सचिव के साथ धक्का-मुक्की भी की। इसी बीच महिला कार्यकर्ता ने सचिव को सबके सामने थप्पड़ मार दिया।
घटना के बाद सचिव बाबूलाल भारती ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा जैसी गंभीर बैठक में इस तरह की घटना न केवल अपमानजनक है बल्कि सरकारी कर्मचारियों के मनोबल को भी तोड़ने वाली है।
वहीं, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।