शिवसेना ने कोटवार संघ की मांगों को दिया समर्थन, भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की मांग
बेमेतरा रिपोर्टर लक्ष्मण राजपूत शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने जिला बेमेतरा के कोटवार संघ को खुला समर्थन देते हुए उनकी मांगों को न्यायोचित बताया है। उन्होंने कहा कि जिला बेमेतरा की विभिन्न तहसीलों—खमरिया, नांदघाट, देवरबीजा और नवागढ़—में तहसीलदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए कोटवारों की नियुक्ति में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
चौहान ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर वंशावली कोटवारों को हटाकर गैर-वंशज लोगों को मिलीभगत और लेनदेन के माध्यम से पद पर बैठाया गया है, जो कि सीधे-सीधे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अदालत ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोटवार के पद पर वंशज को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यदि मौजूदा कोटवार बुजुर्ग या अशक्त हो जाते हैं, तो उनके परिवार के योग्य सदस्य को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि कुछ तहसीलदार हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर रहे हैं और पंचायत प्रस्ताव का हवाला देकर वंशावली कोटवार परिवारों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और नियमविरुद्ध नियुक्ति की साजिश बताया।
चौहान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि
तत्काल गैर-वंशज कोटवारों की नियुक्ति रद्द की जाए।
योग्य वंशावली कोटवारों को पुनः पद पर बहाल किया जाए।
भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदारों को बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया और वंशज कोटवारों के साथ अन्याय जारी रहा, तो शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश और जिला बेमेतरा का कोटवार संघ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।