Type Here to Get Search Results !

BHATHAGAON NEWS भटगांव में तूफान का कहर पेड़ घर और मवेशियों को भारी नुकसान

BHATHAGAON NEWS भटगांव में तूफान का कहर पेड़ घर और मवेशियों को भारी नुकसान

 भटगांव में तूफान का कहर पेड़ घर और मवेशियों को भारी नुकसान


भटगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौधी में बीती रात आई तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। तूफानी हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि सैकड़ों फलदार वृक्ष और अन्य पेड़-पौधे जड़ सहित उखड़कर दर्जनों घरों पर जा गिरे।


जानकारी मिलते ही भटगांव मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, तहसीलदार शिव प्रसाद राठीया, पटवारी नरेंद्र बखला, थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, उपसरपंच दिनेश सिंह, सरपंच विनोद बखला, जनपद सदस्य रामकुमार सैनी, सुरेश पाटले, धर्मपाल, पारस पैकरा, लक्ष्मी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।


तूफान में सबसे ज्यादा नुकसान सविता राजवाड़े के घर को हुआ, जिसका पूरा मकान ढह गया। हादसे में उनके छह बकरे और तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मंडल राजवाड़े, दिनेश बरगाह, ओमप्रकाश बरगाह, रामअवधार, रामस्वरूप, रामकेशवर, सरस्वती सिंह, सतैन्द सिंह, रमेश राजवाड़े, कलेश्वरी, सुरेश राजवाड़े, हजारू पनिका, अनिल पाटले, सुवमती, उमती और सुरेश पाटले सहित कई ग्रामीणों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई मकान तो अब रहने लायक भी नहीं बचे।


तूफान के कारण मुख्य मार्ग से लेकर मेन बस्ती तक बिजली के खंभे और तार टूटकर गिर गए, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन ने राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, वहीं पीड़ित परिवारों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी जारी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.