MANENDRAGARH NEWS छात्रा स्कूल जाते समय लापता, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान
मनेंद्रगढ़ नगर में कक्षा 10वीं की छात्रा प्राची के लापता होने से परिजनों और मोहल्लेवासियों में चिंता का माहौल है। परिजनों के अनुसार प्राची बुधवार सुबह रोज़ाना की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। लगातार प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने बताया कि प्राची के पास मोबाइल फोन भी था, जो सुबह से ही बंद आ रहा है। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। देर रात परिवार ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, परिजन रिश्तेदारों और परिचितों से लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। छात्रा के अचानक लापता होने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को प्राची के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सिटी कोतवाली से संपर्क करें।