सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई नशे में वाहन चलाने वालों पर कसा शिकंजा 19 लाख रूपये का हुआ चालान 20 हजार से अधिक वाहन देखें पुरा ख़बर
सूरजपुर सड़क सुरक्षा को लेकर सूरजपुर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की है।
01 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक जिले के विभिन्न थाना-चौकी एवं यातायात विभाग की टीमों ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर 20 हजार से अधिक वाहनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस दौरान नशे में वाहन चलाते हुए 200 चालक पकड़े गए। पकड़े गए चालकों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया और उनके विरुद्ध 190 प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए, जिनमें से 190 मामलों में अदालत ने 19 लाख रुपये का चालान किया है। शेष मामलों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई
पुलिस ने सभी 200 चालकों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन आरटीओ को भेजा है।
यातायात उल्लंघन पर भी कार्रवाई
इसी अवधि में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 3009 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इनसे पुलिस ने 10 लाख 71 हजार 200 रुपये का समन शुल्क वसूला है।
सड़क सुरक्षा के प्रति सख्ती और जागरूकता
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना भी है। शराब पीकर गाड़ी चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी करना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनती है। इसी को रोकने के लिए पुलिस लगातार “सुगम सफर अभियान” के तहत लोगों को जागरूक कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।