बच्चों की साइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 साइकिल बरामद
सक्ती CG NEWS शहर सहित आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बच्चों की साइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में सक्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग स्कूलों के सामने से साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर नकूल साहू को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 15 नग साइकिल बरामद कर ली गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचनपुर निवासी नरेश यादव, ग्राम सिपाहीमुड़ा निवासी कलेश्वर सिदार, और वार्ड क्रमांक 16 निवासी विनोद कुमार खेतान ने अलग-अलग शिकायतों में बताया था कि उनके बच्चों की साइकिलें स्कूल के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई हैं। शिकायतों पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 261/2025, 263/2025 एवं 264/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया और सक्ती शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। चोर के हुलिए एवं भागने के रास्तों की पहचान कर रायगढ़ जिले के जूटमिल, चक्रधर नगर और अन्य मोहल्लों में संदिग्ध की तलाश शुरू की गई।
रायगढ़ से हुई गिरफ्तारी, पहले से है आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ और पतासाजी के बाद आरोपी की पहचान नकूल साहू पिता गोपीनाथ साहू, निवासी ग्राम औरंदा थाना पुसौर (रायगढ़) के रूप में हुई, जो वर्तमान में संत अंबेडकर नगर में रह रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड डाली, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। टीम द्वारा पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह लोकल ट्रेन से सक्ती आता था और स्कूलों के सामने खड़ी बच्चों की साइकिलों को चोरी कर फरार हो जाता था। वह सक्ती शहर के अलावा रायगढ़ शहर के भी कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 15 साइकिलें जब्त कर ली गईं।
जेल भेजा गया, पहले से कई मामलों में दर्ज हैं अपराध
आरोपी नकूल साहू के खिलाफ पहले भी रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उसे 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सक्ती पुलिस की तत्परता की सराहना
पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की भावना है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई के लिए सक्ती पुलिस की जमकर सराहना हो रही है।
