छत्तीसगढ़ में जनरल मैनेजर से 11.37 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी कस्टमर केयर नंबर बना जाल
कोरबा, 05 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाला साइबर अपराध सामने आया है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर बलदेव सिंह से साइबर ठगों ने ₹11.37 लाख की बड़ी रकम ठगी ली।
जानकारी के अनुसार, बलदेव सिंह को 29 जुलाई को बैंकिंग सहायता की आवश्यकता पड़ी, जिसके बाद उन्होंने गूगल पर स्टेट बैंक कस्टमर केयर नंबर खोजा। इंटरनेट पर मिले एक फर्जी नंबर पर कॉल करने के बाद एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए बात की और मोबाइल पर एक लिंक भेजकर "कस्टमर सपोर्ट ऐप" इंस्टॉल कराने को कहा।
बलदेव सिंह ने जैसे ही वह ऐप इंस्टॉल किया और आवश्यक अनुमतियां दीं, कुछ ही पलों में उनके बैंक खाते से लगातार पैसे कटने लगे। ठगों ने 98-98 हजार रुपये की कई किस्तों में रकम ट्रांसफर की, साथ ही 50 हजार और 5 हजार की राशियाँ भी निकालीं। कुल मिलाकर 11 लाख 37 हजार 500 रुपये की राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही बलदेव सिंह ने दीपका थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है।
पुलिस का कहना है कि ठगों की पहचान और उनकी लोकेशन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे कस्टमर केयर नंबरों के लिए केवल बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें, और किसी भी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतें।
यह मामला एक बार फिर साइबर सुरक्षा के प्रति लापरवाही के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है। आम नागरिकों से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों तक, कोई भी साइबर अपराधियों के जाल में फंस सकता है अगर सतर्कता न बरती जाए।