रायपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
रायपुर, 16 अगस्त भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, भारत माँ के महान सपूत, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने स्व. अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं बल्कि युगपुरुष थे। उनका जीवन आदर्श, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। वे लोकतंत्र की आत्मा और भारतीय राजनीति की गरिमा थे।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में अटल जी की ऐतिहासिक भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, सशक्त व्यक्तित्व और काव्यात्मक संवेदनशीलता आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अटल जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर पार्टी और समाज के लिए कार्य करते रहेंगे और उनके सपनों के भारत के निर्माण में योगदान देंगे।