रजत जयंती वर्ष 2025 के तहत सूरजपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष 2025 बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायपुर के निर्देशानुसार इस अवसर पर शिक्षा विभाग ने भी विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत सूरजपुर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं।
28 अगस्त से 07 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 28 अगस्त से 07 सितंबर तक हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं—
28 अगस्त – पुस्तक वाचन
29 अगस्त – स्पीड रीडिंग
30 अगस्त – प्रदर्शनी
31 अगस्त – एलुमनी बैठक
01 सितंबर – क्विज प्रतियोगिता
02 सितंबर – इतिहास लेखन
03 एवं 04 सितंबर – भाषण प्रतियोगिता
05 सितंबर – शिक्षक दिवस विशेष आयोजन
06 सितंबर – प्रयोग प्रदर्शन
07 सितंबर – उत्सव कार्यक्रम
इसके साथ ही 13 सितंबर, 2025 को राज्य स्तरीय "प्रतिभा सम्मान एवं प्रदर्शन" का आयोजन होगा, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी उपलब्धियों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
छात्रों की प्रतिभा को मिलेगा मंच
इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और ज्ञान का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, बल्कि राज्य की गौरवशाली 25 वर्षीय यात्रा से जुड़कर नई पीढ़ी में प्रदेश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत होगी।
शिक्षा विभाग की पहल
जिले के शिक्षकों और अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल शैक्षिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ने-लिखने की आदत, सांस्कृतिक जुड़ाव, नवाचार की समझ और समाज से जुड़ाव की भावना विकसित करना है।
रजत जयंती वर्ष का यह आयोजन सूरजपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव और उत्सव का अवसर है, जिसमें शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी इसे और विशेष बना रही है।