महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन से अवैध शराब की डिलीवरी16 पेटी जब्त, विरोध में धरने पर बैठी पूर्व विधायक
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित महतारी एक्सप्रेस का उपयोग अवैध गतिविधियों में किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र में महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित संतरी शराब बरामद की गई है। इस खुलासे ने न केवल प्रशासन को चौंका दिया है बल्कि सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, महतारी एक्सप्रेस से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और वाहन से शराब की पेटियां जब्त कीं। बताया जा रहा है कि इन शराब की पेटियों की सप्लाई अवैध तरीके से इलाके में की जानी थी।
इस घटना के विरोध में पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुरिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वाहन का उद्देश्य माताओं और शिशुओं की जान बचाना है, उसी का इस्तेमाल शराब तस्करी में होना बेहद शर्मनाक है। धरने के दौरान समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि सरकार की संवेदनशील योजनाओं का दुरुपयोग होना बेहद गंभीर है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने वाहन और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस बीच विपक्ष इस घटना को लेकर सरकार को घेरने में जुट गया है।