CG स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, सस्पेंड हुआ आरोपी प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक को भी पद से हटाया गया
वाड्रफनगर छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल के प्रधानपाठक घूरन राम पटेल को निलंबित कर दिया है। वहीं संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है।
Wadrafnagar News प्रधान पाठक घूरन राम पटेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिन ही यह खबर आयी थी कि शिक्षक द्वारा एक छात्रा से लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।
शिक्षक के कारनामा 7वीं कक्षा के छात्रा से की छेड़छाड़, डर से नहीं दी त्रैमासिक परीक्षा
बता दें कि बीते दिनों बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई थी। सातवीं की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से छात्रा के साथ बैड टच करता था, जिससे परेशान होकर बच्ची ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया।”
मामला वाड्रफनगर के शासकीय माध्यमिक शाला झोर पारा का है। जहां कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित बच्ची का कहना है कि शिक्षक घुरन पटेल लंबे समय से उसके साथ बैड टच करता था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया। इसकी वजह से वह त्रैमासिक परीक्षा में भी नहीं बैठ पाई।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार ने पूरी घटना को सार्वजनिक किया। फिलहाल छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शिक्षक के कारनामा 7वीं कक्षा के छात्रा से की छेड़छाड़, डर से नहीं दी त्रैमासिक परीक्षा