शॉर्ट सर्किट से दुर्गा पंडाल में लगी आग, मचा हड़कंप
कवर्धा। शहर के भारत माता चौक स्थित भव्य दुर्गा पंडाल में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसने देखते ही देखते पंडाल के पीछे के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई।
घटना के समय पंडाल में मौजूद चार श्रद्धालु समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक उठे धुएं और लपटों को देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि पंडाल का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन सामने का हिस्सा सुरक्षित बचा लिया गया।
भारत माता चौक पर इस बार पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण किया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। अचानक लगी इस आग की घटना ने आयोजन समिति और भक्तों को गहरा आघात पहुंचाया है।