चावल उत्सव में गरीब परिवारों के साथ लापरवाही, सैकड़ों राशनकार्डधारी वंचित
कोरिया/सूरजपुर। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए “चावल उत्सव” का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाना है। लेकिन कोरिया ग्राम पंचायत में इस योजना की जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट नजर आ रही है। यहां शासकीय उचित मूल्य दुकान (कोड – 392009040) के संचालक लाल साय की लापरवाही से सैकड़ों परिवारों को उनका हक का चावल नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ वितरण किया जाना था। लेकिन वितरण के दौरान कई परिवारों को सिर्फ एक माह या दो माह का ही चावल दिया गया, जबकि कुछ गरीब परिवार तो तीनों माह का राशन पाने से पूरी तरह वंचित रह गए।
परिवारों का आरोप है कि चावल बांटते समय संचालक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि “बाकी का चावल अगले माह दिया जाएगा”, लेकिन अब वह मशीन खराब होने का बहाना बनाकर चावल देने से बच रहा है। तीन महीने बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
इस स्थिति से परेशान गरीब परिवारों के सामने अब रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि जब सरकार गरीबों के लिए योजनाएं बनाती है तो उनका लाभ उन तक समय पर और ईमानदारी से पहुंचना चाहिए, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही से आमजन ठगा महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उचित मूल्य दुकान संचालक की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए और वंचित परिवारों को उनका तीन माह का चावल तत्काल उपलब्ध कराया जाए।