सूरजपुर नदी का जल स्तर बढ़ने से गोबरी नदी पर बना रपटा पुल बहा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
सूरजपुर। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। गोबरी नदी पर बन रहा नया रपटा पुल तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। इससे गांव के दोनों ओर रहने वाले लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
जर्जर पुल की जगह नए निर्माण का काम शुरू
जानकारी के अनुसार, बरसात की शुरुआत में ही गोबरी नदी पर बना पुराना पुल जर्जर हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत और नए पुल की मांग की थी। प्रशासन की ओर से करीब 10 लाख रुपए की लागत से नया रपटा पुल बनाने का निर्णय लिया गया था। करीब 1 से 2 महीने पहले पुल का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन कार्य पूरा होने से पहले ही बारिश और नदी के तेज बहाव ने इसे बहा दिया।
लंबा रास्ता तय करने को मजबूर ग्रामीण
पुल बह जाने के बाद ग्रामीणों को अब दूसरे गांव आने-जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।
निरीक्षणों के बावजूद लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया था, लेकिन फिर भी पुल के निर्माण में गुणवत्ता और मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया। पुल बह जाने से उनकी उम्मीदें टूट गई हैं और अब उन्हें फिर से नए पुल की मांग करनी पड़ रही है।